GLORIOUS CLASSES

      NAYA GHAR, GULAB BADI, AJMER


PRESENTS


SOME HINDI QUOTES


आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी. लगे रहो बस रुकना मत, आएगा तुम्हारा भी दौर कभी….! 

वंदे मातरम, वंदे मातरम… ना कोई जात ना धर्म, कुछ कर के दिखाओ अब छोर दो शरम…!

सब ने कहा इम्पॉसिबल है यार, सोच लिया मैंने, अब मई हू तैयार!

बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती, जितनी धोखा खाने से आती है।

पूरी शिद्दत से मेहनत करो, रातों को भी जागते रहो, बहादुर बनो, खुद पे यकीन रखो और भागते रहो…! 

अपने सपनों को चेस दिन रात करते हैं, कामयाबी उन्हीं को मिलती है जो शुरूवात करते हैं। 

जब सीने में जिगर हो, आपको कोई डरा नहीं सकता, खुद पे यकीन रखो, फिर आपको कोई हरा नही सकता। 

मुझे पता है मेरे इरादो का कोई कुछ उखाड़ नहीं सकता…मैं कुछ नया सीख जाऊ…पर हार नहीं सकता। 

मै जुनून हूँ, और हिम्मत बेहिसाब हूँ, मै हजारो बार फेल हुआ, इसीलिए आज कामयाब हूँ। 

ये पत्थर और रुकावटें भी आपकी जर्नी का किस्सा हैं. घबराव मत, नाकामियाबी भी आपकी कमियाबी का ही एक छोटा सा हिस्सा है। 


उनकी आँखों मे सपने, मान मे जीत का एहसास होते हैं

विनर भी आप लोग होते हैं, बस उनके सपने खास, होते हैं. 



विनर्स के पास रिज़ल्ट, लूज़र के पास सिर्फ़ तर्क हैं,
सपने देखने वालो मे और सपने पूरे करने वालो मे बस मेहनत का फ़र्क है


हाइट चाहे कितनी भी हो, हम हर ऊंचाई पे चढ़ सकते हैं,
हम हिन्दुस्तानी हैं यार…, हम कुछ भी कर सकते हैं! 



खुशियों का फूल आपकी ज़िंदगी मे भी खिल जाएगा,


आपकी मेहनत से ये संसार हिल जाएगा,


सोचते रहो की वो आपको मिल चुका है,
और वो आपको हर हाल मे मिल जाएगा । 



सारे सीक्रेट्स आपको पता है,


फिर भी अंजान बन कर क्यू रोते हो


कमियाब होके आप बेहतर इंसान नही बनते,
बेहतर इंसान बन के आप कमियाब होते हो। 
भगवान के भरोसे मत बैठो, क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो?


Dictionary ही केवल एक ऐसी जगह है, जहां “Success” Work से पहले आती है। 

**************************************************************************
THANK YOU FOR WATCHING

THANX A LOT 


Comments