Skip to main content
Hindi motivational quotes
GLORIOUS CLASSES
NAYA GHAR , GULAB BADI , AJMER
presents
"MOTIVATION IN HINDI"
- आप जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, उस कार्य को अपना जीवन बना लो और उसे ठीक उसी समय पर किया जाना चाहिये । नहीं तो लोगो का आप पर से विश्वास उठ जायेगा ।
- हम वो ही हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप कैसे और क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं और आपके जीवन मे सदा उनका प्रभाव बना रहता है ।
- यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक कि तुम्हे अपना लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये ।
- कोई भी व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।
- तुम भगवान् में तब तक विश्वास नहीं कर सकते जब तक तुम खुद पर विश्वास नहीं करोगे |
- लोग मुझपर हस्ते हैं क्योकि में उनके जैसा नहीं और अलग हूं, में उन लोगो पर हस्ता हूँ क्योकि वो सब एक जैसे हैं ।
- विश्वास करो, विश्वास करो अपने में और दुनिया के मालिक भगवान में ।
- उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम कमजोर हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो और ना ही शरीर हो। तत्व तुम्हारा सेवक हो, तुम तत्व के सेवक नहीं ।
- कभी मत सोचिये कि आपकी आत्मा के लिए कुछ भी असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है । अगर कोई पाप है तो वो यही है – ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य कोई निर्बल हैं।
- एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो।
- सत्य को हज़ारो तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक तरीका सत्य ही होगा।
- निडर हुए बिना जीवन का आनंद नहीं लिया जा सकता है | जो सच है उसे लोगों से बिना डरे कहो, धीरे-धीरे लोग सच्चाई को स्वीकार करने लगेंगे।
- जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आये उस दिन आप यकीन कर सकते है की आप गलत रास्ते पर जा रहे है।
निर्भय व्यक्ति हीं कुछ कर सकता है, डर-डर कर चलने वाले लोग कुछ नहीं कर सकते हैं| किसी भी चीज से डरो मत, तभी तुम अद्भुत काम कर सकोगे |
जो लोग इसी जन्म में मुक्ति पाना चाहते हैं, उन्हें एक हीं जन्म में हजारों वर्षों का कर्म करना पड़ेगा।
यह जीवन अल्पकालीन है, संसार की विलासिता क्षणिक है, लेकिन जो दुसरो के लिए जीते है, वे ही वास्तव में जीवित है।
जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न अलग अलग धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं, उसी प्रकार इन्सान द्वारा चुना गया हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा – भगवान तक ही जाता है।
किसी की बुराई ना करें । अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं और अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने दोस्तों को आशीर्वाद व् दुआ दीजिये और उन्हें उनके मार्ग पर जाने दे ।
आप अपने बारे में जैसा सोचेंगे वैसे ही बन जायेंगे । अगर आप खुद को कमजोर सोचते हो तो आप कमजोर व् निर्बल बन जाओगे अगर आप को लगता है की आप शक्तिशाली है तो आप सच मे शक्तिशाली बन जाओगे ।
ज्ञान स्वयमेव वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।
जो मनुष्य इसी जन्म में मुक्ति प्राप्त करना चाहता है, उसे एक ही जन्म में हजारों वर्ष का काम करना पड़ेगा। वह जिस युग में जन्मा है, उससे उसे बहुत आगे जाना पड़ेगा, किन्तु साधारण लोग किसी तरह रेंगते-रेंगते ही आगे बढ़ सकते हैं।
हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा, और परमात्मा उसमे बसेंगे।
जब तक जीवित हो तब तक अपने और दूसरों के अनुभवों से सीखते रहना चाहिए. क्योंकि अनुभव सबसे बड़ा गुरु होता है।
दुर्बलता को न तो आश्रय दो और न तो दुर्बलता को बढ़ावा दो।
स्वतंत्र होने की हिम्मत करो, तुम्हारे विचार तुम्हें जहाँ तक ले जाते हैं वहां तक जाने की हिम्मत करो, और अपने विचारों को जीवन में उतारने की हिम्मत करो।
एक वक्त में एक हीं काम करो और उस काम को करते समय अपना सब कुछ उसी में झोंक दो।
हमारी नैतिक प्रकृति जितनी उन्नत होती है, उतना ही उच्च हमारा प्रत्यक्ष अनुभव होता है, और उतनी ही हमारी इच्छा शक्ति अधिक बलवती होती है।
दिन में एक बार अपने आप से बात करो वरना तुम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आदमी से बात नहीं कर पाओगे।
जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो|
सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं|
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है |
एक रास्ता है इससे अच्छा करने का उसे खोजो |
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है|
कमजोर कभी माफ़ नहीं कर सकता , माफ़ करने के लिए बहुत ताकत की ज़रूरत है कमज़ोर लोग माफ़ नहीं कर सकते|
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment